गाजियाबाद के विकास देखना हो तो भोपुरा चौक पर देखे-:

गाजियाबाद । भोपुरा चौक दिल्ली वजीरबाद रोड पर भरा नाले का गंदा पानी से लोग हुए परेशान ।
भोपुरा चौक पर नाले का गंदा पानी भरने से लाखों लोग परेशान हो रहे है पैदल सड़क पार करने वाले लोगो को गन्दा पानी से जाना पड़ रहा हैं गडियो से लोगो को कीचड़ उनके ऊपर पड़ने से कपड़े तक लोगो के गन्दा हो रहा हैं । वही नगर निगम पुलिया को पंचर कर दिया हैं । हर रोज से शनिवार को कीचड़ से लोगो का चलना मुश्किल हो गया । यह चौराहा बहुत ही भीड़ भाड़ वाला चौक हैं । ट्रैफिक का लोड बहुत रहता हैं ऐसे में एक किलोमीटर जाम लगा हुआ हैं लोनी रोड पर जाम वही दिल्ली वजीरबाद रोड बुरी तरह जाम हैं ।
संवाददाता ग़ाज़ियाबाद 🖊️