तुस्याना गांव में प्लाटिंग कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
थाना इकोटेक-3 में प्राधिकरण की शिकायत पर 18 कॉलोनाइजरों के खिलाफ हुई एफआईआर । सीईओ एनजी रवि कुमार ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-3 की तरफ से ईकोटेक-3 थाने में हुई दर्ज एफआईआर । एफआईआर को देखते हुए तुस्याना गांव के खसरा नंबर 517, 964, 967, 975, 981, 984, 985, 992 और 1007 की जमीन पर कॉलोनाइजरों ने प्लाटिंग कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे रोकने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी किए , लेकिन फिर भई कार्य चोरी से चलता रहा ।
संवाददाता नोएडा 🖋️