Audio Player

न्यू ईयर पर पार्टी मनाने वाले रहे सावधान , सेक्टर 135 के डूब छेत्र में बिना लाइसेंस जमकर होती है पार्टियाँ । BREAKING NEWS 📃🗞️

न्यू ईयर पर पार्टी मनाने वाले रहे सावधान , सेक्टर 135 के डूब छेत्र में बिना लाइसेंस जमकर होती है पार्टियाँ । BREAKING NEWS 📃🗞️

इन्हे भी जरूर देखे

घर हो या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स जहां कहीं पार्टी करना चाहते हैं उसके लिए आपको आबकारी विभाग से अनुमति लेनी ही पड़ेगी ।
सेक्टर 135 के डूब छेत्र में बिना लाइसेंस जमकर होती है पार्टियाँ । 

25 दिसंबर को नोएडा सेक्टर 135 कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिद्धकी फार्म हाउस ग्रीन ब्यूटी में चल रही थी पार्टी , जहाँ कुछ लोगो को फार्म हाउस में पार्टी करनी पड़ गई महंगी । आबकारी विभाग से बिना लाइसेंस लिए फार्म हाउस में चल रही थी पार्टी । वही मौके पर पहुंच कर आबकारी विभाग ने मारा था छापा। बिना लाइसेंस पार्टी करने पर पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!  मौके से भारी मात्रा में शराब हुई थी बरामद , आबकारी विभाग ने 20 बोतले, 5 खाली बोतल और गाड़ी की थी बरामद ।

 

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने न्यूज़77इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घर हो या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स जहां कहीं पार्टी करना चाहते हैं उसके लिए आपको आबकारी विभाग से अनुमति लेनी ही पड़ेगी. अगर घर में पार्टी करना चाहते हैं तो चार हजार रुपए में लाइसेंस मिलेगा, वहीं अगर  कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्टी करना चाहते हैं तो इसके लिए 11000 रुपए खर्च करने होंगे. लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. आबकारी विभाग की ओर से बिना अनुमति के शराब पार्टी करने वालों की निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है. अगर टीम ने आपको बिना लाइसेंस लिए शराब का सेवन करते पकड़ लिया तो कार्रवाई होगी. वहीं दूसरे राज्यों से शराब लाकर पार्टी करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.

 

 

संवाददाता नोएडा 🖋️

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET