थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर ऑटो में सवार होकर सवारियों के फोन चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार ।

दिनांक 26.12.2024 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर ऑटो में सवार होकर सवारियों के फोन चोरी करने वाले 02 शातिर चोर 1-वकील पुत्र जहीर 2-ताहिर पुत्र मोहम्मद आरिफ को बन्द पड़े रिलायन्स पेट्रोल पम्प ए ब्लाक सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गयी 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 DL 6569, चोरी के 02 मोबाइल फोन एवं 02 अवैध चाकू बरामद किये गये है।
अपराध का तरीक़ा
आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम दोनों में से कोई भी एक ऑटो में सवारी बनकर बैठ जाता है और बगल में बैठी सवारियो का फोन चुराकर कुछ दूर जाकर उतर जाता है। हम दोनो में से एक मोटरसाइकिल लेकर पीछे चलता है और दूसरे के ऑटो से उतर जाने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर हम दोनो चले जाते है। हम दोनो लोग इस तरह से चुराये हुए मोबाइल फोनो को गाजियाबाद जाकर नौशाद पुत्र हसन को देते है। अवैध चाकुओ के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जनता के लोगो द्वारा मौके पर पकड़े जाने के ड़र से अपने पास अवैध चाकू रखते है ताकि चाकू दिखाकर भाग जाये। इनके वांछित साथी की तलाश की जा रही है।
संवाददाता नोएडा 🖋️