Audio Player

नोएडा में कहीं चल रही थी पार्टियाँ , तो कहीं चल रही थी गोलियाँ , थाना एकोटेक ३ की तीन बदमाशों से हुई मुठभेड़ ।। ब्रेकिंग न्यूज़ 🗞️📰

नोएडा में कहीं चल रही थी पार्टियाँ , तो कहीं चल रही थी गोलियाँ , थाना एकोटेक ३ की तीन बदमाशों से हुई मुठभेड़ ।। ब्रेकिंग न्यूज़ 🗞️📰

इन्हे भी जरूर देखे

नये साल पर थाना एकोटेक ३ की ताबड़तोड़ कार्यवाही , ३ बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे । 

मुठभेड़ के दौरान गोली लगने कि बाद ज़मीन पर पड़े बदमाश

 

दिनांक 01.01.2025 को थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड के आस-पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक मोटर साईकिल पर तीन लडके आते दिखाई दिये जिन्हें रूकने का इशारा किया तो नहीं रूके व पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटर साईकिल से नया गाँव इलाहाबास की तरफ भागने लगे। पुलिस वालो को अपने नजदीक आता देख उन लडकों ने मोटर साईकिल को मोड कर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। खुद को घिरता हुआ देखकर उन लडकों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कि गया, जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों ने अपना नाम 1.टीटू पुत्र मुकेश जाटव निवासी  ज़िला संभल हाल पता मिठास वाली गली ग्राम शहदरा थाना सैक्टर 142 जिला गौतमबुद्धनगर 2.आकाश गुप्ता उर्फ चमन  जिला बदायूँ हालपता ग्राम इलाहाबास थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर 3. खालिद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर थाना हयातनगर जिला संभल हालपता ग्राम शहदरा थाना सैक्टर 142 जनपद गौतमबुद्धनगर बताया। घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। इनके के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


बदमाशों ने दिनांक 28.12.2024 को रात्रि के समय अर्टिगा कार चालक के साथ लूटपाट की गयी थी इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 522/24 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत है ।

बरामदगी का विवरण
1. लूट के 9500/- रूपये नगद
2. एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल (चोरी की )
3. 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व 01 तमंचा .32 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .32 बोर

 

 

संवाददाता नोएडा 🖋️

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET