Audio Player

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे दिलचस्प होने वाली है कालकाजी सीट , होगी काँटे की टक्कर । 📰🗞️

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे दिलचस्प होने वाली है कालकाजी सीट , होगी काँटे की टक्कर । 📰🗞️

इन्हे भी जरूर देखे

कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री आतिशी चुनावी मैदान में हैं तो भाजपा ने दो बार सांसद और तीन बार विधायक रहे रमेश बिधूड़ी को उनके सामने उतारा है ।

कालका जी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी के सामने होंगे रमेश बिधुडी ।

 

एक तरफ भाजपा और कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस लेने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं तो आप अपना गढ़ बचाने के लिए चुनावी रण में मजबूती से उतर चुकी है। इस बार यहां कालकाजी विधानसभा सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां पर आप की तरफ से मुख्यमंत्री आतिशी चुनावी मैदान में हैं तो भाजपा ने दो बार सांसद और तीन बार विधायक रहे रमेश बिधूड़ी पर दांव लगाया है।

इस बार कालकाजी सीट पर है ज़ोरदार टक्कर , इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे यहां अब कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बिजवासन, पालम, महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर विधानसभा सीटें आती हैं।

कांग्रेस से अल्का लांबा मैदान में

पिछले चुनाव में भाजपा के खाते में एकमात्र सीट बदलपुर थी। रामवीर सिंह बिधूड़ी के लोकसभा जाने पर भाजपा ने नारायण दत्त शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि आप ने रामसिंह नेताजी पर भरोसा जताया है, जो 2020 में हारे थे।

इस सीट पर नारायण दत्त शर्मा 2015 के चुनाव में आप से जीते थे। यहां से रामसिंह नेताजी दो बार विधायक चुने गए हैं। अब दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है। यहां पर कांग्रेस ने पूरी जोरदारी से बड़े दिग्गज नेता अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना पर दाव खेला है ।

 

 

संवाददाता दिल्ली 🖋️

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET