सेंट्रल नोएडा के इकोटेक 3 पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव से चोरी हुए ट्रेक्टर ट्रॉली बरामद कर लिए गए । टीम को मिला 15000 का इनाम ।
सेंट्रल नोएडा के थाना इकोटेक ३ के अंतर्गत हबीबपुर गाँव से देर रात को एक ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी कर लिए गए थे । जिसके चलते पीड़ित ने अपनी शिकायत थाने इकोटेक ३ में दर्ज करायी । पुलिस द्वारा ट्रैक्टर व ट्राली चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है , जिनके कब्जे से चोरी का 1 ट्रैक्टर व ट्राली बरामद हुए है ।
दिनांक 07/08.01.2025 की रात में 2 अज्ञात चोरों ने ग्राम हबीबपुर से 01 आयशर ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ चोरी कर लिया गया था। जिस घटना के सम्बन्ध मे पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक-3 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए करीब 500 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चेक करने के बाद दोनो चोर को मय चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के जनपद हरदोई मे ट्रेस किया गया।

दिनांक 21.01.2025 को थाना इकोटेक पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स व सर्विलांस के आधार पर आरोपी मनसुख उर्फ मुसकी व शिवम पुत्र कल्लू को ग्राम कमरोली, जनपद हरदोई से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी का 01 ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रामचन्द्र सिंह ,यूटी संजय कुम यूटी , अभिषेक सिंह , रवि कुमार थाना व मनीष कुमार थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर शामिल रहे ।
अभिषेक भाटी नोएडा 🖋️