Audio Player

दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करने वाली गैंग का ईकोटेक ३ पुलिस ने किया खुलासा ।। ब्रेकिंग न्यूज़ 🗞️📰

दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करने वाली गैंग का ईकोटेक ३ पुलिस ने किया खुलासा ।। ब्रेकिंग न्यूज़ 🗞️📰

इन्हे भी जरूर देखे

थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 05 आरोपी किए गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटर, अन्य पुर्जे, औजर, चोरी के वाहन ले जाने मे प्रयुक्त 01 छोटा हाथी व 03 अवैध चाकू बरामद।

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज कल भीड़ भाड़ हो या खाली जगह हो , हर जगह घूम रहे है वाहन चोर । थाना इकोटेक ३ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा ।
दिनांक 31.01.2025 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डम्पिंग यार्ड के पास से २ आरोपी  1.अंकित पुत्र रविप्रकाश 2.फूल मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद को 01 चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लैट व 02 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशादेही पर चोरी के वाहन खरीदने वाले 3 अन्य आरोपी 1.सोनू पुत्र शब्बीर 2.राशिद पुत्र मुन्ना खाँ 3. शकील पुत्र शगीर खाँ को चोरी की 08 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटर व 03 अवैध चाकू , अन्य सामान व चोरी के वाहन ले जाने मे प्रयुक्त 01 छोटा हाथी(टाटा एस) के साथ डम्पिंग यार्ड के पीछे लखनावली कट के सामने वाले जंगल से गिरफ्तार किया गया।

चोरों के कब्जे से बरामद की गई मोटरसाइकिल

जिनके कब्जे से :-

1- चोरी की 9 मोटरसाइकिल

2- 01 स्कूटर

3- मोटरसाइकिल की 01 टंकी होण्ड साईन, 01 हेड़ लाईट, 01 चैचिस, टायर मय रिम के 02 सेट, नट बोल्ट , 01 इंजन, एक क्रैंक, मोटर साईकिल खोलने व बन्द करने के लिए औजार जिनमें 01 पांना, 01 प्लास, 01 पेचकश व 01 सैट छोटी बड़ी मुड़ी हुई चाबियों का

4-  3 अवैध चाकू (अभियुक्त अंकित, फूल मोहम्मद व सोनू के कब्जे से 1-1 चाकू बरामद)

5-तीन फर्जी नम्बर प्लेट

6-एक छोटा हाथी (चोरी के वाहन ले जाने मे प्रयुक्त)

 

 

संवाददाता ग्रेटर नोएडा 🖋️

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET