Audio Player

15 लाख की सुपारी लेने वाले शूटर को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली । ब्रेकिंग न्यूज़ 📰🗞️।।

15 लाख की सुपारी लेने वाले शूटर को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली । ब्रेकिंग न्यूज़ 📰🗞️।।

इन्हे भी जरूर देखे

थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा भाडे पर हत्या करने वाले आरोपी के साथ हुई मुठभेड ।

थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 130 मीटर रोड पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि बीती 21 फरवरी को ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूल रूप से बिहार दरभंगा के थाना अलीनगर क्षेत्र के रसीदपुर गांव का रहने वाले मनजीत मिश्रा (उम्र 29 वर्ष) की गोली मारकर हत्या की गई थी , जो वर्तमान में गाजियाबाद के वसुंधरा में रह रहा था.

मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी , पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था और अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी , डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि मृतक मनजीत मिश्रा जो गाजियाबाद में रहता है वहीं पर उसका स्वयं का मकान है और वह डाटा सेंटर में प्राइवेट नौकरी करता था. पुलिस की टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को चेक किया और पाया कि मृतक अपनी कार के द्वारा डाटा सेंटर ड्यूटी के लिए निकला तो घर से ही बाइक पर दो अज्ञात बदमाश उसका पीछा कर रहे थे. डाटा सेंटर डी पार्क के पास मौका मिलते ही दोनों बदमाशों के द्वारा मृतक मनजीत मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को डाटा सेंटर के पास से गिरफ्तार भी किया था ।

जिसके सम्बन्ध में थाना इकोटेक-3 पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना से सम्बन्धित 01 लडका 130 मीटर रोड पर सैनी सुनपुरा कट के पास खडा है। सूचना पर थाना इकोटेक-3 पुलिस जैसे ही 130 मीटर रोड पर सैनी सुनपुरा कट के पास पंहुची तो वहाँ पर एक लडका खडा दिखाई दिया। पुलिस को अपनी और आता देख उक्त लडके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में उक्त लडका पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान प्रिन्स उर्फ बन्टी पुत्र बलराज निवासी ग्राम संतोषपुर बाघू थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत उम्र 21 वर्ष के रूप में हुयी। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा मृतक का पर्स जिसमे मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राईविंग लाईसेन्स व पेशगी के 20,000/- रूपये बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

संवाददाता ग्रेटर नोएडा 🖋️

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET