•मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर को 900 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा•

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा का दौरा करेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और आईटी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा प्रमुख सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान गंगा जल परियोजना का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी लागत 228 करोड़ रुपये है. यह परियोजना एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टर 130 और 135 में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी और 2025 के अंत तक नोएडा के और भी सेक्टरों तक गंगाजल की आपूर्ति बढ़ाने में मदद करेगी. इस दौरान सीएम योगी नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो अंडरपास का भी शिलान्यास करेंगे, जो सेक्टर 146 और सेक्टर 135 में बनाए जाएंगे. इन अंडरपासों से यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या कम होगी.
इसके अलावा, सेक्टर 132 में आईटी कंपनी MAQ के नए भवन और सेक्टर 132 में ही सिफी (Sify) के आईटी कैंपस का भी शिलान्यास किया जाएगा, जो पांच एकड़ में फैला होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री सेक्टर 145 में माइक्रोसॉफ्ट के नए कैंपस का शिलान्यास करेंगे, जो पांच एकड़ में फैला हुआ है.
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक सीएम किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं, जिनकी भूमि जिले के विकास कार्यों के लिए अधिग्रहित की गई थी. इसके लिए प्राधिकरण ने 10 गांवों में सर्वेक्षण किया है ताकि किसानों की आवासीय समस्याओं और मुआवजे से जुड़ी मांगों का समाधान किया जा सके.
सीएम योगी एमएलडी टर्शियरी ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे शहर में अपशिष्ट जल शुद्धिकरण की सुविधा बेहतर होगी और जल गुणवत्ता में सुधार आएगा .नोएडा दौरे के बाद, मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा और दादरी भी जाएंगे, जहां वे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में प्रस्तावित है, जिसके कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. लोगों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.
संवाददाता नोएडा 🖋️