नोएडा में फिर एक बार दिखा तेज रफ्तार का कहर, लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को रौंदा ।

नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, जिसमें कई मजदूर घायल हुए हैं. नोएडा में हुए भीषण सड़क हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार अनियंत्रित हो गई. इस कार ने दो लोगो को टक्कर मार दी. दोनों घायल मजदूरो को पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है, दोनों की पैर की हड्डी टूटी है. हादसे में मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है. यह घटना नोएडा सेक्टर 94 के पास थाना 126 क्षेत्र की है. नोएडा में रविवार 30 मार्च 2025 को हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर नोएडा डीसीपी की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा कि, ‘मौके पर पुलिस बल मौजूद है, दोनो घायलो को अस्पताल भिजवाया गया है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. गाडी चालक को गिरफ्तार करते हुए, गाडी को कब्जे में लिया गया है. थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
संवाददाता नोएडा 🖋️