ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिसके साथ ३-४ वेयरहाउस भी आग की चपट में आए ।

कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग ने लिया विकराल रूप, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से आग लगने की आशंका, आग में कोई भी हताहत नहीं, आग बुझाने में जूट दमकलकर्मी ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर की घटना।अबतक ३० से ज्याद फ़ायरविकड की गाड़िया ख़ाली कर चुकी ह पानी , आग पर न्ही पाया ज्ञ है काबू । मौके पर डीसीपी सेंट्रल शक्ति अवस्थी भी रहे मौजूद ।
कंपनी के मालिक पर आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना कंपनी की लापरवाही और सुरक्षा उपेक्षा का परिणाम है। कंपनी के मालिक ने श्रमिकों की सुरक्षा की अनदेखी जिससे आग लगने की घटना में श्रमिकों की जान जोखिम में पड़ी। अग्नि सुरक्षा नियमों का किया उल्लंघन ।जिससे आग लगने की घटना हुई।
प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली कंपनी में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं
1. अग्नि सुरक्षा उपायों की कमी: कंपनी में अग्नि सुरक्षा उपायों की कमी या उनकी खराब हालत के कारण आग लग सकती है।
2. विद्युत उपकरणों की खराबी: विद्युत उपकरणों की खराबी या उनके सही से रख-रखाव न करने के कारण आग लग सकती है।
3. प्लास्टिक के कच्चे माल की जलनशीलता- प्लास्टिक के कच्चे माल में जलनशीलता की अधिकता हो सकती है, जिससे आग लग सकती है।
4. कर्मचारियों की लापरवाही: कर्मचारियों की लापरवाही या उनके द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन न करने के कारण आग लग सकती है।
5. कारखाने की खराब डिजाइन: कारखाने की खराब डिजाइन या उसके निर्माण में कमियों के कारण आग लग सकती है।
संवाददाता अभिषेक भाटी 🖋️