Audio Player

थार प्रकरण में घटना को छुपाने और लापरवाही पर सेक्टर 24 थानाध्यक्ष और गिझोड़ चौकी इंचार्ज निलंबित ।। ब्रेकिंग न्यूज़ 📰 🗞️

थार प्रकरण में घटना को छुपाने और लापरवाही पर सेक्टर 24 थानाध्यक्ष और गिझोड़ चौकी इंचार्ज निलंबित ।। ब्रेकिंग न्यूज़ 📰 🗞️

इन्हे भी जरूर देखे

नोएडा में युवक के साथ मारपीट और थार से कुचलने के प्रयास में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया बड़ा एक्शन ।

IMG_5959.jpeg

पुलिस कमिश्नर ने घटना को अफसरों से छिपाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सेक्टर 24 प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला व चौकी प्रभारी गिझौड़ जगमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इन दोनों पुलिस कर्मियों पर अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, अनुशासनहीनता करने का गंभीर आरोप लगा है।

थाना सेक्टर 24 पुलिस ने युवक को टक्कर मारने वाली थार गाड़ी को बरामद की है। नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 68 हजार 500 रुपए का चालान किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया है। ये टीम नोएडा-एनसीआर में आरोपियों की तलाश कर रही है। दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था।

IMG_5960.jpeg

जिसमें सौरभ और सुमित दोनों भाइयों को कई युवक मार रहे थे। किसी तरह सौरभ उन युवकों से बच कर निकला तो आरोपियों ने उसको थार से कुचलने का प्रयास किया। जिसमें वो करीब तीन फीट उछलकर नाली में गिरा। पुलिस इस मामले में आकाश, गौरव, कुणाल, अमन और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नोएडा -एनसीआर में की छापेमारी कर रही है। वहीं सौरभ का इलाज नोएडा के कैलाश अस्पताल में किया जा रहा है।

 

 

संवाददाता नोएडा ✍️

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET