थाना इकोटेक १ व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ ।
आज दिनांक 05/08/2025 को स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से डिक्सन कंपनी कट के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध गाड़ी ग्लैंजा बिना नम्बर प्लेट को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया जिसपर कार सवार व्यक्तियों द्वारा रूकने के बजाय कार को तेजी से भगाते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त बदमाशों द्वारा बंद भट्ठा के पास कच्ची सड़क पर गाड़ी को गड्ढे में छोड़कर पुलिस टीम पर पुनः फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया की पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान धर्मेन्द्र उर्फ डीके पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम कामबख्श डेरिन, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से एक गाड़ी ग्लैंजा बिना नम्बर प्लेट, एक अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्त उपरोक्त शासन द्वारा चिन्हित माफिया सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो थाना नॉलेज पार्क से हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। इसके विरूद्ध लूट, हत्या, डकैती, गैंगस्टर जैसे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त का साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
संवाददाता ग्रेटर नोएडा 🖊️