नोएडा डीएम ने 9 साल से असलहा बाबू के पद पर तैनात अरविंद कुमार को हटाया , ड्राइवर को फ़ोन कर बार बार पूछ रहा था लोकेशन ।
असलह बाबू अरविंद कुमार पर आरोप है कि वह जिलाधिकारी मेधा रूपम के ड्राइवर को फोन करके बार-बार उनकी लोकेशन की जानकारी ले रहे थे। इस बात की सूचना जब जिलाधिकारी तक पहुंची, तो उन्होंने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन और एक गंभीर अनुशासनहीनता माना। जिलाधिकारी की गतिविधियों और लोकेशन को गोपनीय रखा जाता है और इस तरह की पूछताछ उनकी सुरक्षा और कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप मानी जाती है। इसी के चलते उन्होंने अरविंद कुमार को पद से हटाने का त्वरित निर्णय लिया।
जिलाधिकारी के सख्त फैसले से प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया है। अरविंद कुमार के स्थान पर अब सत्येंद्र कुमार को नया असलहा बाबू नियुक्त किया गया है। बता दे जिलाधिकारी मेधा रूपम ने 1 अगस्त को अपना चार्ज संभाला था, जिसके बाद से ही वह लगातार अधिकारियों और कर्मचारी पर नकेल कस रही हैं। इसके साथ ही व्यवस्था में सुधार लाने की लगातार कोशिश कर रही है। इसको लेकर वह निरीक्षण भी रोज करती हैं, इसके साथ ही हर योजनाओं की समीक्षा भी कर रही हैं।