भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता 26 नवंबर को नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करेंगे ।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा थाना क्षेत्र में भीखनपुर नाम का गांव है। विगत 14 नवंबर 2024 को इस गांव का कमल जाटव नामक युवक अपनी ट्रैक्टर ट्राली से पराली को गांव में ला रहा था। ट्रॉली में से कुछ पराली एक घर के बाहर बिखर गई तथा घर के झज्जे से भी टकरा गई थी। इसी बात पर गांव के दबंग किस्म के लोगों ने कमल तथा उसके परिजनों के साथ पहले गाली-गलौज की तथा बाद में गोली चला दी। गोलीबारी की इस घटना में कमल की मौत हो गई तथा उसके कुछ स्वजन घायल हो गए। इस घटना के कारण पूरे दलित समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी ने 26 नवंबर को नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है। इस आंदोलन की पूरी कमान आजाद समाज पार्टी के गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष सुशील नागर के हाथों में है। श्री नागर पूरे जिले में घूम-घूमकर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के भीखनपुर गांव में दलित समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। ग्रेटर नोएडा के भीखनपुर में रहने वाले कमल जाटव की बिना किसी कारण के दबंगों ने हत्या कर दी थी। श्री नागर ने बताया कि, इस हत्याकांड में दलित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है। 19 नवंबर को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद भीखनपुर गांव में आए थे। यहां पर श्री आजाद ने मांग की थी कि कमल जाटव के सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, साथ ही इस कांड में घायलों को तुरंत आर्थिक मदद की जाए। सुशील नागर ने बताया कि, श्री आजाद ने साफ कहा था कि 25 नवंबर तक उनकी सारी मांगें पूरी नहीं की गई तो नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कार्यालय (नोएडा पुलिस कमिश्नरी) का घेराव किया जाएगा। श्री नागर ने बताया कि आजाद समाज पार्टी की एक भी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। इसी कारण आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी ने 26 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने दावा किया कि नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने हजारों की संख्या में गौतमबुद्धनगर के नागरिक आएंगे।
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा को मिलाकर बने गौतमबुद्धनगर जिले में असपा के अध्यक्ष बनाए गए सुशील नागर का नाम प्रसिद्ध आंदोलनकारी के रूप में स्थापित है। सुशील नागर के विषय में पत्रकार आकाश नागर का कहना है कि, 90 के दशक में उत्तर प्रदेश में देहात मोर्चा नामक अराजनीतिक संगठन के नाम से ही भ्रष्टाचारियों की नींद हराम हो जाती थी। उस समय उत्तर प्रदेश के गांव-गांव आंदोलनकारियों की एक फसल बोई जा रही थी। जिसमें राजकुमार भाटी, बाबू सिंह आर्य, अजीत दौला, वीरेंद्र डाढा, और मा. मौजीराम नागर गांव-गांव में ऐसे जमीनी कार्यकर्ता तैयार कर रहे थे जो भविष्य में जनहित के मुद्दों पर गरीबों, वंचितों और असहाय लोगों की आवाज को गूंगी-बहरी सरकार के समक्ष न केवल उठा सकें बल्कि उनके अधिकारों की लड़ाई लड सकें।