Audio Player

कुलेसरा गाँव में हुई मकान मालिक डॉक्टर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा ।। 🗞️📰

कुलेसरा गाँव में हुई मकान मालिक डॉक्टर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा ।। 🗞️📰

इन्हे भी जरूर देखे

सेंट्रल नोएडा के कुलेसरा गांव में एक मकान मालिक की हत्या का इकोटेक ३ पुलिस ने किया खुलासा प्रेमिका के साथ जबरदस्ती करने पर प्रेमी ने हथौड़े से वार करके की थी हत्या ।।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सेंट्रल नोएडा की इकोटेक ३ थाना पुलिस ने मकान मालिक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में उसके किरायेदार इम्तियाज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। दरसअल मकान मालिक के द्वारा आरोपी की प्रेमिका के साथ जबरदस्ती की जा रही थी, उसी का विरोध करते हुए आरोपी किराएदार ने हथौड़े से वार करके मकान मालिक को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया।

दरसअल दिल्ली के रहने वाले दिनेश गौर की इकोटक 3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा स्थित संजय विहार कॉलोनी में एक मकान है ।जहाँ पर किरायेदार रहते है।दिनेश दिल्ली के कुंडली में ही किसी क्लीनिक पर प्रेक्टिस किया करता था ।दिनेश का शव रविवार को उनके मकान में पड़ा मिला। घटना के बाद से एक पुरुष और महिला किराएदार गायब थे, इसलिए शक की सुई उनकी ओर घूम रही थी। मृतक के बेटे ने सोमवार को अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कराया ।जिसके बाद इस घटना के खुलासे के लिए दो टीम का गठन किया।

बुधवार को इस पूरे मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया ।इस मामले में पुलिस ने आरोपी किराएदार इम्तियाज को गिरफ्तार करते हुए, इस हत्या का खुलासा किया।पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक दिनेश 25 तारीख को अपने मकान पर आए थे। रात्रि में उन्होंने शराब पी और इस दौरान उन्होंने मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रह रहे इम्तियाज और उसकी प्रेमिका को अपने कमरे में बुला लिया।यह लोग यह लिव इन मे रह रहे थे। बार-बार दिनेश वह इम्तियाज़ को बहाने से बाहर भेजने लगा और उसके द्वारा उस महिला के साथ छेड़खानी की जाने लगी। जब इम्तियाज दोबारा से कमरे में वापस आया तो उसने दिनेश व उसकी महिला मित्र से छेड़छाड़ कर रहा है । यह देखकर इम्तियाज को गुस्सा आ गया ।इसके बाद इम्तियाज और दिनेश के बीच हाथापाई हो गई और उसके बाद आरोपी इम्तियाज ने पास में पड़े हुए हथौड़े से वार करके दिनेश की हत्या कर दी ।

हत्या करने के बाद आरोपी इम्तियाज अपनी महिला मित्र को लेकर वहां से फरार हो गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया गया ।आरोपी इम्तियाज और उसकी महिला मित्र हत्या से कुछ दिन पहले ही किराए पर रहने के लिए आए थे। आरोपी मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल आला कत्ल हथोड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़िता के भी बयान दर्ज कराए जाएंगे और उसकी विटनेस बनाया जाएगा, क्योंकि मर्तका के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी।

 

 

 

संवाददाता 🖋️

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET