Audio Player

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा २ पुलिस ने बंद पड़े मकानों में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है ।। 📰🗞️

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा २ पुलिस ने बंद पड़े मकानों में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है ।। 📰🗞️

इन्हे भी जरूर देखे

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार, जिनके कब्जे से ए0सी0, सोने चाँदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा व सब्बल बरामद।

अगर आप भी कहीं बाहर घूमने जाते समय अपने घर का ताला मार जाते है तो होजाये सावधान , क्योंकि दिल्ली एनसीआर में कई अप्रधाइक इतिहास वाले चोर गैंग बंद घरों को देख कर बनाते है निशाना । ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा २ पुलिस ने कुछ ऐसी ही गैंग का खुलासा करते हुए 4 चोरों की गिरफ्तारी की है ।

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दिनांक 01.02.2025 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से घरों में चोरी करने वाले 04 अभियुक्त 1.विन्शू पुत्र देशराज 2.राशिद पुत्र अयूब खान 3.सचिन कुमार पुत्र स्व0 शिव नारायण 4.अशोक कुमार पुत्र रामदास कुमार को आशियाना गोल चक्कर गामा-1 थाना क्षेत्र बीटा 2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान- ए0सी0, सोने-चाँदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा, घटना में प्रयुक्त टैम्पो व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छैनी, हथौडा व सब्बल बरामद किया गया है।

अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक गिरोह है। इस गिरोह का सरगना विन्शू है तथा सचिन कुमार, अशोक कुमार व राशिद इस गिरोह के सदस्य हैं जो मूल रूप से हमीरपुर, फतेहपुर व सम्भल जिले के रहने वाले है। यह लोग दिन के समय राज मिस्त्री/मजदूर बनकर सोसाइटियों/कालोनियों में जाकर बंद पडे मकानों की रैकी करते हैं व मौका पाकर रात्रि में बंद पडे मकान के पास ऑटो ले जाकर चोरी की घटनाएं कारित कर चोरी किये गये सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। अभियुक्तों के द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं अंजाम दिया गया है।

•बरामदगी का विवरण

1-एक एयर कंडीश्नर

2-पाजेब एक जोडी, तीन सैट बिछुओं के (कुल 09 नग) व 7,000 रूपये नकद

3-दो पासपोर्ट व एक बैंक की पासबुक, एक आईडी कार्ड, एक फोरैक्स कार्ड

4-भारतीय मुद्रा 524 रूपये एवं भूटानी मुद्रा 113 रूपये

5-02 हाथी की मूर्ती चाँदी की

6-07 अंगुठी (03 सोनी की एवं 04 चाँदी की नग जडित)

7-07 जोडी कुण्डल व टोप्स सोने के नग जडित

8-04 आर्टिफिशियल नगजडित गले के सेट व 01 मोती की माला

9-02 जंजीर जडित मांथे का टीके

10-01 हाथ का कंगन सोने का नग जडित

11-01 गिलास व 01 कटोरा चाँदी के

12-03 घडियाँ (एक टाइटन, एक सोनाटा व एक हैलो केटी)

13-02 जोडी पेन्ट-शर्ट का कीमती कपडा, एक सॉल, एक बेल्ट, एक कम्बल

14-एक पेन (मारूति सुजकी कम्पनी का)

15-एक इलेक्ट्रॉनिक हेयर ड्रायर पेनासोनिक कम्पनी

16-एक आटो (टैम्पो) रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 एम.टी 4777 घटना में प्रयुक्त . 17-एक हथौडी, एक लोहे का पाइप व एक छैनी घटना में प्रयुक्त ।।

 

 

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

2.उ0नि0 विकास यादव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

3.उ0नि0 रवि प्रताप यादव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

4.उ0नि0 विजय कुमार द्विवेदी थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

5.है0का0 कुलदीप थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

6.है0का0 अविनाश कुमार थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

7.है0का0 सबलेन्द्र थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

8.का0 सुमित कुमार थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

9.का0 विष्णु कुमार थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

 

 

संवाददाता ग्रेटर नोएडा 🖋️

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read



LIVE SHARE MARKET