थाना बादलपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग जा रही थी, तभी चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया गया, जिसपर कार में सवार व्यक्ति द्वारा रूकने के बजाय कार को तेजी से चलाते हुए दूसरी तरफ़ भाग लिए।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशो द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस तथा एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार व बिजली के ट्रांसफार्मर से चोरी की गई 01 कोइल व 01 ऐंगल बरामद की गई है।

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कठरिया ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर का सामान आदि चोरी किया जाता है। घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है।
संवाददाता ग्रेटर नोएडा .