कल जिले में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने पहले से ही तैयारी कर ली है।
तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के अलावा अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा डीसीपी महिला सुरक्षा के निर्देश पर सभी थानों में तैनात एंटी रोमियो टीम द्वारा भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना-चौकी प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के लिए भी कहा गया है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद द्वारा एसीपी-2 नोएडा स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ आगामी रक्षाबंधन के त्योहार व स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत मॉल, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों व अन्य स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जाये तथा कुछ भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाये। उनके द्वारा मॉल प्रबंधकों को सभी सीसीटीवी कैमरों अलार्म सिस्टम को सक्रिय रखने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका जाये तथा उनकी सघनता से चेकिंग कराई जाये एवं नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जाये। उनके द्वारा सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को भी लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।
संवाददाता नोएडा 🖊️